शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीएम नीतीश कुमार 4 दिसंबर को नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित कई योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर किशनगंज में तैयारी शुरु हो गई है। सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से किशनगंज नगर परिषद, बहादुरगंज और ठाकुरगंज नगर पंचायत के करीब 300 लाभुकों का गृह प्रवेश कराएंगे। इस बाबत टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां पर तैयारियों का डीएम और आला अधिकारियों ने जायजा लिया है।
