बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भारतीय सेना व देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 11 सैन्य अधिकारियों के कुन्नूर तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के युवा व गण्यमान्य नागरिकों ने चुरली हाट में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान उक्त मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेसरबाटी पंचायत के पैक्स चैयरमैन सूरज तिवारी उर्फ पप्पू ने कहा कि जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी सहित देश के जांबाज सैन्य अधिकारियों के असामयिक निधन से पूरा देश दुःखद व स्तब्ध है। हमने एक महान देश भक्त खोया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जनरल विपिन रावत ने अपनी जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल, दूरदर्शी फैसलों से भारतीय सेना को नई ताकत दी थी। नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अजित राम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा प्रणाली के आधुनिकीकरण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। रणनीतिक मामलों में उनकी समझ और दृष्टिकोण असाधारण थे। वहीं इस मौके पर दिग्विजय सिंह, रोहित चौधरी, आकिब नवाज, कुलदीप तिवारी, सरकार हादसा, ताला टूडू, मंगल सदा, आदर्श सुमन, ओम कुमार, प्रभाष झा, रंजीत कुमार, एजाज शाहनवाज, राजेश कुमार, खुटिया सदा, ओम कृष्णा महतो आदि मौजूद रह नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।