बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने जिला मुख्यालय स्तर रचना भवन में जिले के सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिले में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर एसपी काफी तल्ख दिखे। लगातार तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध की घटना घटित ना हो इसका खास ख्याल रखें। थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे।
असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें। ऐसे लोगों पर पूर्व से नजर रखी जानी है और साथ ही कार्रवाई भी की जानी है। पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्रों में कुख्यातों की सूची बनाए जाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया। ताकि कुख्यातों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव लिया जा सके। एसपी ने कहा कि बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाना है। बंगाल सीमा समीप होने के कारण किशनगंज के रास्ते दूसरे जिलों में शराब की खेप ना पहुंचे। इसके लिए प्रत्येक दिन चेकपोस्टों में चेकिग अभियान चलाया जाना है। बड़ी व छोटी वाहनों पर नजर रखनी है और चेकिग की जानी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्त करेंगे। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन कराने का निर्देश दिया। मास्क चेकिग अभियान हर हाल में चलाएं। बैठक के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी कुमार आशीष ने कहा कि किशनगंज शहर के गांधी चौक में पुलिस चौकी खुलेगी।इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। यह पुलिस चौकी 24 घण्टे खुली रहेगी।नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वहीं इस क्राइम मीटिग में एसडीपीओ अनवर जावेद, मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, प्रभारी टाउन थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सहित जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे।