मुर्शीद आलम, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
28 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य।
टेढ़ागाछ:- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ लेने वाले पेंशनधारकों को 28 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रमाणीकरण नहीं कराने पर ऐसे लाभार्थियों का पेंशन भुगतान बंद हो जाएगा। मालूम हो कि सभी प्रकार के पेंशन धारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र वर्ष में एक बार देना होता है, तभी उनका पेंशन जारी रहता है। सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण के लिए जनवरी 2020 से कॉमन सर्विस सेंटर और प्रखंड कार्यालय के माध्यम से प्रमाणीकरण कराया जा रहा है। लेकिन जिले में कुछ ऐसे पेंशनधारी हैं जिन्होंने एक बार भी अपने जीवन का प्रमाणीकरण नहीं कराया है। जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि वे जीवित है अथवा नहीं।
कोरोना संक्रमण के बाद विभाग ने एक बार फिर ऐसे पेंशन धारियों को अपने जीवन का प्रमाणीकरण करने का अवसर दिया है। ज्ञात हो कि यह प्रमाणीकरण प्रखंड कार्यालय में नि:शुल्क कराया जाता है। वही कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जीवन प्रमाणीकरण कराया जाता है। लेकिन वहां पर पांच रुपए शुल्क देना होता है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान के कहा कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की संख्या अधिक है। इसमें काफी लोगों ने अपना जीवन प्रमाणीकरण करवाया है।