सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
सुरक्षित शनिवार को लेकर टेढ़ागाछ के विभिन्न विद्यालयों में अगलगी एवं ‘लू’ लगने के खतरे को देखते हुए, उससे बचाव व उपचार के संबंध में फोकल शिक्षकों द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया। टेढ़ागाछ बीआरपी मरगबूल हसन व हादी अनवर ने बताया कि मई माह के चतुर्थ शनिवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों, एवं मदरसों, में नामित फोकल शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भीषण गर्मी के प्रकोप के देखते हुए इस मौसम में अक्सर लू लगने का खतरा बना रहता है, जिससे बचने के उपाय व प्राथमिक उपचार के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई और वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाला चरघरिया के प्रांगण में फोकल शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बना रहता है, जिसको देखते हुए हुए छात्रों को सतर्क रहकर अगलगी से खुद को तो बचाया ही जा सकता है। साथ ही साथ समाज को जागरूक कर उन्हें भी सुरक्षित रखा जा सकता है। वहीं आग लगने की स्थिति में पानी, बालू की व्यवस्था आसपास में रखने से त्वरित आग पर काबू पाया जा सकता है। जितना जल्द हो तुंरत दमकल विभाग को आग लगने की सूचना देकर कम से कम जान माल की क्षति होने से बचाया जा सकता है एवं घायलों को एंबुलेंस सेवा की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। इसलिए सभी छात्रों को नजदीकी टेढ़ागाछ थाना का टेलीफोन नंबर 9431822920 नोट कराया गया। वहीं नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ का भी टेलीफोन नंबर 9470003409 नोट कराया गया। ताकि मदद के लिए घटना स्थल पर बुलाया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय झाला चरघरिया के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर हरिजन, अख्तर खान, विनोद राम सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
