सारस न्यूज, किशनगंज।
सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने शहर के सागर मिल स्थित दो हार्डवेयर कारोबारी के ऑफिस और गोदाम में लगातार आठ घंटे तक की छापेमारी। टीम अपने साथ हार्डवेयर कारोबारी के कई दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई। छापेमारी की खबर शहर मे फैलते ही व्यापारियों मे हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने अपने गोदाम और दुकानों को बंद कर दिया। शहर के स्टेशन रोड में सागर मिल स्थित हार्डवेयर कारोबारी के ऑफिस व गोदाम में पटना से आयी जीएसटी की सेंट्रल इंटेलिजेंस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। कार्रवाई शुक्रवार को 11 बजे सुबह शुरू हुई है और शाम मे 6:30 छापेमारी समाप्त कर टीम रवाना हुई। उक्त गोदाम सह प्रतिष्ठान में अचानक जीएसटी सेंट्रल इंटेलिजेंस की टीम पहुंची। टीम सीधे परिसर में प्रवेश कर गई। टीम के साथ स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी जो सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी।
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सागर मिल कैंपस के अंदर दो हार्डवेयर कारोबारी अग्रवाल स्टील ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड व रत्नाकर बार्टर प्राइवेट लिमिटेड पर जीएसटी कर चोरी की शिकायत की जांच को लेकर पटना से सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस के सीनियर इंटेलिजेंस अफिसर के नेतृत्व में 6-8 सदस्यीय टीम ने दो सरकारी वाहनों से किशनगंज पहुंच कर छापेमारी शुरू की। छापेमारी लगातार आठ घंटे तक चलती रही। इस दौरान टीम ने दोनों प्रतिष्ठान के सभी कागजातों को बारीकी से खंगालना शुरू किया।

सूत्रों की मानों तो कई कागजात संदेह के घेरे में रहे जिसे टीम जब्त कर अपने साथ ले गई। सूत्रों से पता चला है कि दोनों कारोबारियों के खिलाफ टीम को कर चोरी की शिकायत मिली थी जिसके बाद टीम जांच करने किशनगंज आई थी। अग्रवाल स्टील ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रौनक अग्रवाल व रत्नाकर बार्टर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पवन अग्रवाल से भी टीम ने पूछताछ की है। इस दौरान दोनों प्रतिष्ठानों के अकाउंट देखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सिलीगुड़ी से किशनगंज पहुंचे और छापेमारी कर रहे टीम को संबधित कागजातों उनके समक्ष प्रस्तुत किया। लेकिन इस मामले को लेकर सीए ने कुछ भी कहने से इंकार किया। छापेमारी समाप्त कर वापस जा रहे जीएसटी इंटेलिजेंस के वरीय अधिकारीयो से जब मिडिया ने छापेमारी का कारण पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया सिर्फ जाते जाते उन्होंने कहा कुछ डॉक्यूमेंट को जप्त कर हमलोग अपने साथ ले जा रहे हैं। वहीं इस छापेमारी की खबर शहर में फैलते ही व्यापारियों मे हड़कंप मच गया।
