Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती के अवसर पर 12-18 जनवरी तक भाजयुमो मनाएगी युवा सप्ताह

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

भारतीय जनता युवा मोर्चा किशनगंज जिला में मंडल स्तर पर 12-18 जनवरी के बीच स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती को युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक के उपरांत दी।

उन्होंने बताया कि जयंती समारोह और युवा दिवस पर रक्त दान शिविर, मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए जाएंगे। जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों बांटा जाएगा। साथ ही 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जिला और मंडल स्तर पर कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!