Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वास्थ्य मंत्री के हाथों कोविड काल में आम लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए डीएम व एसपी हुए सम्मानित

Oct 5, 2021

शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज दौरे पर आए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथों कोविड काल में आम लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष हुए सम्मानित। किशनगंज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सर्टिफिकेट दिया गया जिले के समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में हुए समीक्षा बैठक में जिले में संक्रमण काल के समय आम लोगो को बेहतर सुविधा देने के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। समीक्षा बैठक के तुरंत बाद माननीय मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासकर कोरोना काल में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की। प्राथमिकता के आधार पर सेकेंड डोज अधिक से अधिक दिलवाने पर जोर दिया तथा लोगो से कोविड एप्रोप्रियट बिहेवियर जारी रखने का अनुरोध किया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा कोरोना काल में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एवं अपने पूरे पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतर कर लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते नजर आते थे। चाहे वह वीडियो के माध्यम से हो या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना काल में लगातार लोगों को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष लोगों को घर में रहने की अपील करते थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!