Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वास्थ्य सबके लिए थीम के साथ जिले में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस, डीएम ने कही स्वास्थ्य के प्रति रहें जागरूक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

विश्व स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड हेल्थ डे) के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन बताया तथा लोगो से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस का मकसद दुनिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य के स्तर को ऊंचा उठाना है। हर इंसान का स्वास्थ्य अच्छा हो और बीमार होने पर हर व्यक्ति को अच्छे इलाज की सुविधा मिल सके। दुनिया भर में पोलियो, नेत्रहीनता, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया और एड्स जैसी भयानक बीमारियों की रोकथाम हो सके और मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा मिल सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को इन रोगों से बचाव के लिए जागरुक कर रहे है, पर स्वयं भी हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

इन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हमने महसूस किया है कि स्वास्थ्य वास्तव में सबसे बड़ा धन है। एक स्वस्थ दिमाग और एक स्वस्थ शरीर हमें संतुष्ट और खुश रखने में बहुत मदद कर सकता है। यदि हम पिछले एक दशक में पीछे मुड़कर देखें तो इंसान ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कई बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयों से लेकर कई टीकों का भी आविष्कार किया है और कई बीमारियों का सफाया तक कर दिया गया है। इन उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।

बताते चलें कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की 75वीं वर्षगांठ है और साल 2023 में विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हेल्थ फॉर ऑल रखी गई है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर इस थीम को लेकर विवरण दिया गया, जिसमें बताया गया कि 1948 में दुनिया के देश स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, दुनिया को सुरक्षित रखने और कमजोर लोगों की सेवा करने के लिए और संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी की स्थापना के लिए एक साथ आएं ताकि हर कोई, हर जगह स्वास्थ्य और कल्याण के उच्चतम स्तर को प्राप्त कर सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये खबरें कहीं छूट तो नहीं गई

error: Content is protected !!