शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला मुख्यालय में मतगणना के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हों गई। पब्लिक द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया,जिससे कई लोगों एवं पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट भी आई। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को भी पांव में गंभीर चोट आई। हंगामा के बाद एसपी कड़ी एक्शन में दिखे। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने हाथ में पिस्तौल लेकर खुद मोर्चा संभाल लिया और स्थिति पर कंट्रोल किया।
जिसको शिकायत है वह यहां रहे बाकी सब घर जाओ शांति बनाए रखें बार-बार लोगों से अपील करते नजर आए जिले के पुलिस कप्तान। आपको बता दें कि पोठिया प्रखंड के नौवें चरण में हुए मतदान के बाद जिला मुख्यालय पुलिस लाइन सह बजार समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को मतगणना सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हुई। मतगना केंद्र के बाहर सड़क पर हर बार के तरह इस बार भी काफी भीड़ थी वही पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कुछ लोगों को समझने बुझाने के दौरान लाठी चार्ज किया गया, इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा कर्मियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जबरदस्त पत्थर बाजी भी हुई काफी देर तक पुलिस और जनता के बीच यह पत्थर बाजी चली वही उपद्रवियों द्वारा मतगना केंद्र में प्रवेश द्वार के पास तोड़-फोड़ भी किया। वहीं पुलिस पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा लगातार लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करते हुए हाथो माइक और साउंड सिस्टम के सहयोग से लोगो को समझा बुझा कर शांत कराते नजर आए। पुलिस द्वारा हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को शांत कराया गया कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अचानक से भीड़ बढ़ गई थी और रिजल्ट को लेकर के वह लोग ना खुश लग रहे थे इसी वजह से उन लोगों ने भीड़ भरकम करके पत्थरबाजी करने की कोशिश की बात सामने आ रही है उस पर हम लोगों ने हल्का बल का प्रयोग करें सब को समझा-बुझाकर सबको अपने अपने घर भेज दिया है असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस अधीक्षक ने कहा हमारे कुछ अनरक्षक को भी चोट आई है उसकी स्थिति का आंकलन किया जा रहा है इस संदर्भ में केस करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी स्थिति अभी शांतिपूर्ण है सभी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है इस संदर्भ में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।