बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 123 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आल्टो K10 गाड़ी नम्बर WB 11 W – 8418 कार को जब्त किया है।
उत्पाद विभाग के टीम में शामिल जांबाज़ एएसआई विकास कुमार सिन्हा, सिपाही शम्भू कुमार, सन्नी कुमार, अविनाश कुमार ने किशनगंज बहादुरगंज रोड़ पर कोचाधामन थानाक्षेत्र अंतर्गत धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह के सहयोग से शराब और शराब लदे कार को जप्त करने में सफलता हासिल किया। शराब लदे कार को पकड़ने के दौरान गाड़ी में बैठे दो शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में सफल हो गए।