शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर आपने बहुत देखी होगी और सुनी होगी पर उम्र के तगाजे को शर्मसार करने वाली खबर आपने बहुत कम ही सुनी होगी। ऐसी ही घिनौनी घटना सीमांचल जिला किशनगंज में घटी है। जहां एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के साथ जूझ रही है, जिसका यह हाल कोई और नहीं एक 15 वर्षीय कोचाधामन के टेघरिया का ही युवक ने किया है जिसे फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के टेघड़िया के एक युवक के द्वारा 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित महिला से मिलने आज एआईएमआईएम के बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बहादुरगंज विधायक ने घटना की निंदा करते हुए किशनगंज पुलिस कप्तान से मांग किया कि आरोपी युवक को नाबालिग बताकर उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी जांच की मांग के साथ-साथ मामले पर स्प्रिडि ट्रायल चलाकर आरोपी युवक को जल्द से जल्द सज़ा-ए-मौत की सज़ा दिलवाने की मांग विधायक ने किया है। ताकि इस प्रकार की मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना की पुनरावृत्ति ना हो, ज्ञात हो कि 10 सितंबर को किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के गांगी हाट पंचायत के टेघड़िया में खेत में काम करने गई एक बुजुर्ग महिला के साथ उसी गांव के रहने वाले 15 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया एवं उसके बाद जान से मारने की कोशिश की गई। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।