शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज पुलिस ने जानिगाछ गांव से लड़की के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
यह घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जानिगाछ गांव की एक 16 वर्षीय लड़की की है। जिसका अपहरण दिनांक 17।09।21 को ही हुआ था। जिसके बाद लड़की के परिजनों के द्वारा 8 लोगों को नामजद बताते हुए घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में दर्ज कराया गया था। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा थाना कांड संख्या 262/21 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई थी।