बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने छगलिया गांव के समीप तस्करी कर ले जाए जा रहे 29 मवेशी लदे ट्रक को जब्त किया। कार्रवाई की सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने महेशपुर कलियाचक (मालदा) निवासी ट्रक चालक इस्लामुद्दीन मोमिन और सुल्तानगंज कलियाचक (मालदा) निवासी खलासी मु. सिकतर शेख को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान ट्रक सवार अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
पुलिस ट्रक को थाना लेकर पहुंची। यहां ट्रक के ऊपर लगे तिरपाल को हटाते ही पुलिस चौंक उठी। ट्रक में 29 मवेशियों बंधे थे। ट्रक में दो तल बनाकर मवेशियों के क्रूर तरीके से चारों पैर बांधकर रखा गया था। क्रूरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इनमें से छह मवेशियों की मौत ट्रक में ही हो गई थी। गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी के साथ साथ अज्ञात तस्करों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।