बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिले में संक्रमण की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। गाइडलाइन का पालन करना हर किसी को जरूरी है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। अब तक दो दिनों में 3087 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया। टीकाकरण के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी व सीएचसी में सत्र स्थल बनाया गया है। वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव पर विराम लगाने के लिए सामाजिक सहयोग जरूरी है। सभी लोग जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें और इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक सहयोग करें। तभी हम इस पर काबू पा सकते हैं। इस समय संक्रमित मरीजों की संख्या 273 हो चुकी है। पांच लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
जिले में संक्रमण पर रोकथाम के लिए चल रहे मास्क चेकिग अभियान को और तेज गति देने के लिए रोको-टोको अभियान का शुरू किया गया है। शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर अभियान चलाकर महामारी से बचाव के लिए प्रेरित और बचाव से संबंधित अन्य आवश्यक उपाय को अपनाने की जानकारी दी जा रही हैं ताकि हर हाल में बढ़ते संक्रमण पर विराम लग सके।