राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज का 35वां जिला स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ है। इसका उद्घाटन डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार, किशनगंज सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद, सदर विधायक इसराइल हुसैन, और नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा में दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम के साथ साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद हैं। डीएम विशाल राज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ विकास मेला में लगे विभागीय स्टॉल का भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही डीएम ने विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम “सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी ” की प्रस्तुति से शुरू की। विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत अपनी-अपनी प्रतिभाओं को दिखये।
