शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा चलाए जा रहे शराब के विरुद्ध समकालीन अभियान के दौरान सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में सुमन कुमार सिंह थाना अध्यक्ष कोचाधामन थाना तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में मस्तान चौक मुख्य पक्की सड़क पर(किशनगंज से बहादुरगंज की और जाने वाली पक्की सड़क) चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के क्रम में किशनगंज की ओर से उजला रंग का महिंद्रा बोलेरो पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 GD 9765 एवं जिला रंका अल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06 CP 4121 तेजी से आ रही थी। जिस पर दो, दो व्यक्ति सवार थे जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया तथा वाहन से नीचे उतारकर चारों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो दो व्यक्ति मधेपुरा का एक व्यक्ति पूर्णिया एवं एक व्यक्ति अररिया जिला का रहने वाला बताया उक्त दोनों वाहन से विदेशी शराब बरामद किया गया। 709 लीटर विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ चेकिंग के क्रम में महिंद्रा बोलेरो पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 GD 9765 एवं अल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06 CP 4121 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन में विदेशी शराब को दलकोला पश्चिम बंगाल से जानकीनगर एवं मुरलीगंज मधेपुरा के लिए ले जाया जा रहा था। घटना के संबंध में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। छापामारी टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज अनवर जावेद अंसारी, कोचाधामन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सशस्त्र बल के जवान इत्यादि मौजूद थे।
