सारस न्यूज़, पोठिया।
यह खबर हम तक पहुंचाने के लिए राजेश कुमार किस्कू, भाजपा महामंत्री का विशेष आभार।
पोठिया मांडेर मांझी थान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मांडेर मांझी थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सचिव राजेश किस्कू, उपाध्यक्ष सुपल मुर्मू, जोग मांझी बाबा राम सौरेन, संतोष किस्कू, अमरनाथ सौरेन, विनोद टुडू, बोदो पाहन, बंधना उरांव, दुर्गा उरांव, अनील मरांडी, उमेश यादव, विश्वनाथ हांसदा, मानिक टुडू और साथ ही छोटे-छोटे बच्चे शामिल हुए।
