राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार को श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल ने किशनगंज शहर के विभिन्न बाजारों और प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर बच्चों को काम करते हुए देखा गया, जहां श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल ने कार्रवाई सुनिश्चित की। वहीं, जहां बच्चों की उम्र लगभग 14 वर्ष से अधिक प्रतीत हुई, वहां टीम ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए समझाया कि बाल श्रम न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह मानवता के खिलाफ भी है।
इसी क्रम में, धावा दल ने मारवाड़ी कॉलेज रोड, लहर चौक से एक बाल श्रमिक को विमुक्त किया। नियमानुसार, बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के निर्देशानुसार, बाल श्रमिक का चिकित्सीय जांच करवाया जाएगा और उन्हें कटिहार आवश्यकतानुसार भेजा जाएगा।
इस दल में श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलनवाज, संतोष कुमार दास, अनिल सौरभ कुमार, स्थानीय पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन के संयोजक मनोज कुमार सिंह, और राहत (एक्सेस टू जस्टिस) के जिला कार्यक्रम समन्वयक विपीन बिहारी तथा सह-समन्वयक विकास राय शामिल थे।