सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड कार्यालय कोचाधामन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक बीडीओ श्रीराम राम पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, चिकित्सा पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार निखिल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक, पूर्व मुखिया आरिफ अनवर, फराक आलम सहित प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, एएनएम आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलता, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीखोड़ा, और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर की स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।