सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को बहादुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चुनिमारी का लाइव वीडियो कॉल के माध्यम से औचक निरीक्षण किया। सुबह 10:30 बजे कक्षा पांच के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में कई खामियां पाईं।
शिक्षकों की अनुपस्थिति पर फटकार
निरीक्षण के दौरान कक्षा में शिक्षक अनुपस्थित थे और 10:30 बजे तक पठन-पाठन शुरू नहीं हुआ था। इस पर एसीएस ने प्रधानाध्यापक सत्तो कुमार यादव को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की गैर-जिम्मेदारी, बच्चों की कम उपस्थिति और बिना स्कूल ड्रेस में आने वाले छात्रों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे “टाइम पास” मानसिकता बताते हुए विभागीय जांच कराने के निर्देश दिए।
कक्षा में अव्यवस्था पर असंतोष
निरीक्षण में कक्षा पांच के कमरे में सीमेंट के बोरे रखे मिले, जिसे एसीएस ने “कचरा” करार दिया। साथ ही ब्लैकबोर्ड सुबह 10:30 तक खाली पाया गया, जिससे उन्होंने प्रधानाध्यापक की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, शिक्षकों में हड़कंप
इस निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। एसीएस की सख्ती ने लापरवाह शिक्षकों और स्कूल प्रशासन के लिए एक कड़ा संदेश दिया है।
शिक्षा व्यवस्था में सुधार का निर्देश
एसीएस ने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन नियमित रूप से संचालित हो। साथ ही छात्रों की उपस्थिति और यूनिफॉर्म सुनिश्चित की जाए। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी और प्रखंड के स्कूल प्रशासन सतर्क हो गए हैं।