शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
AMU किशनगंज शाखा के मुद्दे को लेकर किशनगंज सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेट्री (केंद्रीय विश्वविद्यालय, अल्पसंख्यक प्रभारी, हायर एजुकेशन फाइनेंस एजेंसी) श्री विनीत जोशी से की मुलाकात। किशनगंज एएमयू शाखा के लिए फंड रिलीज, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती, अतिरिक्त आवश्यक कोर्सों की उपलब्धता के मांगों को लेकर उन्हें कराया अवगत। सनद रहे कि किशनगंज सांसद ने एएमयू शाखा के लिए निरंतर सदन में आवाज उठाने के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मंत्रालय के पदाधिकारियों, यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर, डायरेक्टर इत्यादि से पहल करते आ रहे हैं।
