सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के बिशनपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार सब्जी हट्टी से बिशनपुर थाने की पुलिस ने देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि बिशनपुर बाजार स्थित सब्जी हट्टी में शराब की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की गई। जहां मौके से ही सुरेंद्र बसाक पिता विष्णु बसाक ग्राम कुआरी कैरी गांव निवासी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से साइकिल में प्लास्टिक की थैला में रखा 6.750 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वहीं बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि बिहार मध निषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
