राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा डे-मार्केट से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हुए इस अभियान में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से लगे दुकानों को हटाया गया। इस दौरान नगर परिषद का बुलडोजर कार्रवाई में लगाया गया, और सुरक्षा बलों की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
इस अभियान के दौरान कई दुकानदारों पर चालान काटा गया, जिसमें कुल ₹21,500 का जुर्माना वसूला गया। सरकारी कामकाज में बाधा डालने पर हॉस्पिटल रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार भी किया गया। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि वे दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह अभियान शहर को जाम की समस्या से मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा है। आगे यह अभियान नेमीचंद रोड, फल चौक, सौदागर पट्टी रोड, चूड़ी पट्टी, पश्चिम पाली और सुभाष पल्ली जैसे इलाकों में भी चलाया जाएगा।
अभियान में मौजूद अधिकारी और कर्मी:
कार्यपालक दंडाधिकारी अजित कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज, नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती, विधि शाखा प्रभारी कमलेश कुमार, अमीन संतोष कर्ण, अविनाश पासवान, संजीव प्रमाणिक, राजेश कुमार समेत नगर परिषद के अन्य कर्मी अभियान में शामिल थे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के इस सख्त कदम से शहरवासियों को उम्मीद है कि जाम की समस्या में सुधार आएगा और सार्वजनिक स्थानों का दुरुपयोग रुकेगा।