सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
बीते मंगलवार की रात, पंजाब के लुधियाना शहर में एक कंपनी से ड्यूटी कर लौट रहे किशनगंज जिले के युवक पर बदमाशों ने हमला कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घायल युवक की पहचान कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत स्थित रुहीया गांव निवासी मजाहिर आलम के पुत्र शाहबाज आलम (26) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।
इस घटना से आक्रोशित प्रवासी बिहारियों ने बुधवार को लुधियाना के चीमा चौक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन से बदमाशों की गिरफ्तारी और प्रवासियों पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग की।
इस घटना को लेकर मोतीपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संदर्भ में स्थानीय निवासी संजीव ठाकुर ने बताया कि शाहबाज आलम का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
