Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जलजमाव की समस्या से बहादुरगंज-वासी है परेशान

Jul 23, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

हॉस्पिटल चौक से गूँजरमारी चौक तक जोड़ने वाली आरसीसी सड़क पर बने गढ़ों के कारण हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाने से राहगीरों को भारी परेशानी होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय, थाना, अंचल कार्यालय एवम नगर पंचायत कार्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग आज अपनी बदहाली पर आशु बहाने पर विवश है एवम अपने उद्धारक की बाट जोह रही है। इस सड़क पर हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों की माने तो विगत एक दशक से इस सड़क पर बड़े बड़े गढ़े बन गए हैं जिस कारण इस सड़क पर दिन के उजाले में भी आवागमन करना काफी मुश्किल भरा होता है। लोग किसी प्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर इस सड़क से होकर आवागमन करने पर मजबूर हैं।
वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन झा ने बताया कि यह सड़क लगभग पचीस वर्ष पूर्व विधायक मद से ग्रामीणों की सुविधा हेतु निर्माण की गई थी। परन्तु तबसे अबतक इस सड़क पर कोई भी मरम्मतीकरण कार्य नही होने के कारण यह सड़क अपनी बदहाली पर स्वयं आशु बहा रहा है, एवम उद्धारक की बाट जोह रहा है।ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को इस बात की जानकारी नही है। बावजूद वे ऐसे चुप्पी साधे बैठे हैं जैसे उन्हें इस जलजमाव के संदर्भ में कोई जानकारी ही न हो। प्रत्येक दिन इस सड़क से होकर हजारों की तादाद में लोग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय, अंचल कार्यालय, हल्का कचहरी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय एवम थाना परिसर सहित अपनी रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी हेतु आना जाना करते हैं एवम जलजमाव व सड़क पर बने बड़े बड़े गढ़ों से त्रस्त होकर अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं।बावजूद इस मुख्य मार्ग पर मर्मत्तिकर्ण सम्बन्धित कार्य नही करवाया जा रहा है। हालांकि कुछ दिनों पूर्व नगर पंचायत बहादुरगंज की ओर से गढ़ों में बेडमिसाली डालने का कार्य कर गढ़ों को भरने का प्रयास किया गया था, परन्तु पुनः स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सरक मर्मत्तिकर्ण कार्य की मांग पिडब्लूड़ी विभाग से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!