शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के समेश्वर पंचायत के बिलासी गांव में चोरों ने कई घरों में कि ताबड़तोड़ चोरी। यहां पर गृह स्वामी कांत सिन्हा, श्रवण कुमार, जामनी सिन्हा, निशी और महारानी सिन्हा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बहादुरगंज थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। श्रवण कुमार का दावा है कि चोरों ने घरों से नकदी और कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है। बीते दिन ठाकुरगंज में भी एक साथ तीन दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। लगातार कुछ दिनों में चोरी की घटना में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।