बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की बीती रात एलआरपी चौक के समीप एक कार से दो बोतल विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों को बहादुरगंज पुलिस ने कोरोना जांच के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू किया गया है। जिसके तहत शराब पीना व बेचना दोनो संगीय अपराध माना जाता हैं। इसी कड़ी में बीती रात भूटान से गलगलिया के रास्ते एक मारुति स्विफ्ट कार डब्लूबी 70 जे 9724 को एलआरपी चौक के समीप बहादुरगंज पुलिस ने रोककर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के क्रम में सीट के अंदर छुपाकर रखे इम्पेरिअल ब्लू 750 एमएल की दो बोतल शराब बरामद हुआ। वहीं मौके से पुलिस ने गौतम कुमार, रोहन साह एवं विजय चौधरी सभी निवासी जिला मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को सुबह कोरोना जाँच के बाद किशनगंज कारा भेज दिया गया।