शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
मोहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य चौक- चौराहा व कर्बला मैदान में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान मुख्य बाजार स्थित झांसी रानी चौक के समीप इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार की मौजूदगी में दर्जनों पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।