बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज के सभागार कक्ष में सभी आशा कर्मियों एवं एएनएम एवम आंगनबाड़ी एलएस व आशा फेसिलेटर को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने का प्रशिक्षण स्वास्थ्य प्रबन्धक जियाउर हक एवम बीसीएम प्रतिमा कुमारी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीसीएम प्रतिमा कुमारी एवम चिकित्सक डॉ नेसार अहमद खान ने सभी आशा फेसिलेटर, आशा कर्मियों एवम एएनएम को जानकारी देते हुए बतलाया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ वर्षों पूर्व इंग्लैंड से प्रारंभ हुआ था। जिसके तहत धात्री अपने जीरो से छः माह तक के बच्चों को एक सप्ताह तक केवल अपने स्तन से दूध का सेवन करवाये। ताकि बच्चे का शरीर पूरी तरह स्वस्थ हो सके।वहीं चिकित्सक डॉ नेसार अहमद खान ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह पूरे वर्ष में एक बार मनाया जाता है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मी अपने अपने निर्धारित पोषक क्षेत्रों में जा-जाकर धात्री महिलाओं को जागरूक करते हुए नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगें।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बीएचएम जियाउर हक, बीसीएम प्रतिमा कुमारी, चिकित्सक मो आदिल, डॉ नेसार अहमद, फार्मासिस्ट सन्तोष झा, आशा कर्मी, आशा फेसिलेटर एवम एएनएम सहित आंगनबाड़ी एलएस मौजूद रहे।