सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 02 स्थित साहब टोला बिरनिया मे प्रारंभ होने वाले श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जहाँ यह कलश यात्रा संकीर्तन स्थल से निकलकर हॉस्पिटल चौक, झाँसी रानी चौक के रास्ते बेनी घाट तक गई। जहाँ कनकई नदी के पवित्र जल को भरकर कलश यात्रा मे शामिल महिलाओ के द्वारा पुनः संकीर्तन स्थल तक लाया गया। जहाँ मौजूद पुरोहितों के द्वारा पवित्र जल से संकीर्तन स्थल को शुद्ध कर वैदिक मत्रोच्चारण के साथ 72 घंटे के श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन को प्रारंभ किया गया। वहीँ कमिटी कार्यकर्ता सह नगर वार्ड पार्षद सीटुल कुमार सिन्हा ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड 02 स्थित साहब टोला बिरनिया मे 72 घंटों का श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे सीमापवर्ती क्षेत्र नेपाल, बंगाल एवं स्थानीय कई कीर्तन मंडलियों को कमिटी की और से बुलाया गया है। वहीँ श्रद्धालु भक्तों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। वहीँ कलश यात्रा के दौरान बहादुरगंज पुलिस प्रशाशन भी सुरक्षा व्य्वस्था को लेकर चुस्त दुरुस्त एवं मुस्तैद दिखी।
