Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

करंट लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

Apr 15, 2025 #मौत

सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां करंट लगने से 23 वर्षीय युवक मोहम्मद हनीफ की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब हनीफ अपने घर में बल्ब की टूटी हुई वायरिंग को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जोरदार करंट लग गया। आसपास के लोगों और परिजनों ने जब तेज आवाज सुनी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत हनीफ को लेकर बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, किशनगंज रेफर कर दिया।

दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मोहम्मद हनीफ अपने पिता अब्दुल रहीम के तीन बेटों में सबसे छोटे थे। जैसे ही यह खबर परिवार तक पहुंची, सभी सदस्य अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी बहादुरगंज थाना को दे दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना प्राप्त हो चुकी है, हालांकि अब तक परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!