प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के डोहर गांव में मंगलवार सुबह 32 वर्षीय अफसाना बेगम ने तेज धारदार हथियार से अपना गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए किशनगंज रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार, अफसाना बेगम मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसका पहले से इलाज चल रहा था।
घटना का विवरण:
मंगलवार सुबह अफसाना बेगम अपने घर के आंगन में बैठकर घरेलू काम कर रही थी। अचानक, उसने घर में रखी सब्जी काटने वाली बटकी उठाई और अपने गले पर वार कर लिया। यह देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों ने महिला की मानसिक अस्थिरता का हवाला देते हुए बताया कि उसका इलाज पहले से चल रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
