सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एल आर पी चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार की अगुवाई में बहादुरगंज थाना पुलिस की टीम ने किशनगंज–बहादुरगंज और ठाकुरगंज–बहादुरगंज मुख्य मार्गों से गुजरने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के वैध कागजात तथा डिक्की में रखे सामानों की भी गहनता से जांच की गई।
जांच के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते पाए गए दर्जनों वाहन चालकों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने विशेष रूप से हेलमेट न पहनने, वैध लाइसेंस नहीं रखने, और बिना दस्तावेज़ के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। यदि लोग नियमों का पालन करें तो न केवल सड़क दुर्घटनाएं घटेंगी, बल्कि नशीले पदार्थों की तस्करी और वाहन चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।”
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस मुहिम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस तरह की नियमित जांच से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी।
