प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज/किशनगंज: बहादुरगंज पुलिस ने एलआरपी चौक के समीप मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को जब्त किया है, जिनमें कुल 99 मवेशी लदे थे। इस दौरान पुलिस ने ट्रकों की लाइनिंग कर रहे एक बोलेरो वाहन को भी रोका और उसमें सवार छह लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
शनिवार की अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अररिया के रास्ते से दो ट्रकों में अवैध रूप से मवेशी ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर कैप्टन संजय पांडेय के नेतृत्व में बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार और उनकी टीम ने एलआरपी चौक के समीप संदेह के आधार पर ट्रकों को रोका। तलाशी लेने पर दोनों ट्रकों से 54 भैंस और 43 पाड़े बरामद किए गए, जिनमें से दो पाड़े मृत अवस्था में मिले। कुछ मवेशी घायल भी थे।
ट्रक चालक हिरासत में, कुछ आरोपी फरार
पुलिस ने मौके से एक ट्रक के चालक और सह-चालक को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरा चालक और सह-चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहे। इसके अलावा, अररिया की ओर से आ रही एक बोलेरो को भी पुलिस ने रोक लिया, जिसमें चार लोग सवार थे और ट्रकों की लाइनिंग कर रहे थे। बोलेरो सवार सभी चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारियां
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि जब्त किए गए मवेशी ट्रक को सीतामढ़ी के कोयली मवेशी हाट से बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एलीना बीफ कंपनी, लेलिहा चौक ले जाया जा रहा था। हालांकि, ट्रक चालक मवेशियों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मवेशी क्रूरता अधिनियम और पशु तस्करी कानून के तहत मामला दर्ज कर थाना कांड संख्या 74/25 के रूप में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- ट्रक चालक व सह-चालक:
- मो. असगर (पिता: मो. जाकिर, थाना घनश्यामपुर, जिला दरभंगा)
- मो. अजीज साह (पिता: स्व. शफीक साह, बलुवाहर, समस्तीपुर)
- बोलेरो सवार चार आरोपी:
- इंजमामूल हक (पिता: तहमीद आलम, सालमारी, कटिहार) – एलीना बीफ कंपनी में प्रोक्योरमेंट ऑफिसर
- मो. दुलाल अली (पिता: मो. मजीद अली, उत्तर चितोलिया, हरीशनचंद्रपुर, मालदा) – एलीना बीफ कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव
- मो. साहेब आला (पिता: शाहिदुर रहमान, कोचाधामन) – एलीना बीफ कंपनी में असिस्टेंट प्रोक्योरमेंट ऑफिसर
- साह आलम (पिता: इसहाक अली, गोलपारा अभयपुरी, न्यू बोंगाई गांव) – एलीना बीफ कंपनी में ऑफिसर इंचार्ज

पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और फरार ट्रक चालक व सह-चालक की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का साफ संकेत मिला है।
