राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना परिसर में कुल 6657 लीटर देशी एवं विदेशी शराब की विनष्टीकरण की प्रक्रिया की गई पूरी। जिसमें कि बहादुरगंज, दिघलबैंक, सुखानी, पौआखाली, फतेहपुर, टेढ़ागाछ और गंधर्वडांगा थाना ने भाग लिया। वहीं अन्य कुछ थाना इसमें विलंब के कारण भाग नहीं ले सके हैं। जिनके लिए अलग तिथि को अलग जगह निर्धारित किया जाएगा।
बताते चलें कि बीते दिनों कई थानों में अवैध शराबों की जब्तियां की गई थीं। जिसे बुधवार के दिन उत्पाद विभाग, पुलिस एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में इन शराबों का विनष्टीकरण बहादुरगंज थाना परिसर में जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर किया गया। जहाँ बहादुरगंज थाना में पकड़े गए 4969.250 लीटर विदेशी एवं 65.700 लीटर देशी, टेढ़ागाछ थाना द्वारा जब्त 302.028 लीटर देशी, फतेहपुर थाना द्वारा जब्त 4.3 लीटर देशी शराब, सुखानी थाना द्वारा जब्त 1368 लीटर विदेशी एवं 363.500 लीटर देशी शराब, गंधर्वडांगा थाना द्वारा जब्त 13.755 लीटर विदेशी शराब एवं पौआखाली थाना में पकड़े गए 21.500 लीटर देशी शराब कुल 6657 लीटर देशी एवं विदेशी शराब की बोतलों को तोड़फोड़ कर जमींदोज किया गया। जहाँ इस दौरान मुख्य रूप से अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज कैप्टन संजय पांडेय, उत्पाद अवर निरीक्षक बृज बिहारी, मजिस्ट्रेट के रूप में कुमार आनंद, प्रभारी थानाध्यक्ष बहादुरगंज रामलखन चौधरी, मालखाना प्रभारी बहादुरगंज पु.अ.नि. प्रिंस कुमार सहित अन्य थाना से आए पुलिस कर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
