सारस न्यूज, बहादुरगंज।
पुर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पूर्णिया क्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण हेतु पहुंचे। डीआईजी के पहुंचते ही पुलिस लाइन किशनगंज के सार्जेंट एवं उनकी टीम द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत डीआईजी पूर्णिया द्वारा अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय की साफ-सफाई, अनुसंधान पंजी, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, निरीक्षण पंजी सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन को लेकर कांडों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश मौके पर मौजूद एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार एवं अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज को दिए गए।
वहीं, बहादुरगंज अंचल क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज थाना में दर्ज एक महिला की मौत के मामले में थानाध्यक्ष बीबीगंज द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज न कर यूडी कांड दर्ज किए जाने पर डीआईजी ने नाराजगी जताई और थानाध्यक्ष बीबीगंज के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश देने की बात कही।
इन दिनों अररिया-गलगलिया मुख्य मार्ग पर हो रही शराब, मवेशी तथा अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी रखने की बात भी कही गई।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी पूर्णिया ने बहादुरगंज थाना परिसर में बन रहे नए थाना भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्य रूप से एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज कैप्टन संजय पांडेय, थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
