सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना की पुलिस ने लोहागाड़ा हाट स्थित एक घर मे हुए चोरी मामले मे 47.13 ग्राम चांदी के जेवरात को बरामद करते हुए एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ उपरांत गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। जहां गिरफ्तार आरोपी की पहचान रुकेश साह पिता स्व फिरोज साह लोहागाड़ा वार्ड 05 निवासी के रुप मे हुई है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 31/10/24 की देर रात लोहागाड़ा हाट निवासी फैयाज़ आलम के घर अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर घर की अलमारी मे रखे डेढ़ से दो भर सोने के जेवरात, 30 से 35 भर चांदी के जेवरात सहित 35-40 हजार नगदी रुपए की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया था। जहां इसके पश्चात पीड़ित गृह स्वामी मो. फैयाज़ आलम के द्वारा बहादुरगंज थाना मे अज्ञात चोर के विरुद्ध लिखित शिकायत देते हुए थाना कांड संख्या 328/24 को दर्ज कराते हुए न्याय की फरियाद पुलिस पदाधिकारीयों से लगाई थी।
संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया की आरोपी रुकेश साह के द्वारा चोरी की गई जेवरात मे से 47.13 ग्राम चांदी के जेवरात को बंधक देने हेतु गाँव के ही एक युवक के पास गया था। जहां आरोपी पर शक होते ही स्थानीय ग्रामीण द्वारा बहादुरगंज पुलिस थाना को इसकी सूचना उपलब्ध कराई गई। वहीं पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौक़े से जेवरात को बरामद कर आरोपी रुकेश साह को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलीसिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त घटना मे एक अन्य आरोपी की संलिप्तता होने की बात पुलिस को बताई है। जहां दूसरे फरार आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन पुलिस थाना बहादुरगंज द्वारा पीड़ित को दिया गया है।
