प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज, किशनगंज: बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर जनता चौक के समीप खनन विभाग की टीम ने ओवरलोड बेड मिसाली लदे एक डंपर को जब्त कर लिया। इसके बाद डंपर को बहादुरगंज पुलिस थाना को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जब्त किए गए डंपर के दस्तावेजों सहित उसकी वजन पर्ची को खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्यालय भेजा जाएगा। इसके बाद सरकारी नियमानुसार वाहन स्वामी से जुर्माना वसूला जाएगा।
सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रहा ओवरलोड वाहनों का संचालन
गौरतलब है कि बिहार और बंगाल की सीमाओं से होकर आए दिन गिट्टी, बालू और बेड मिसाली लदे ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क जारी है। हालांकि खनन विभाग और परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, फिर भी ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।
राजस्व को नुकसान और सड़कों को क्षति
विशेषज्ञों का मानना है कि इन ओवरलोड वाहनों के कारण सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, सड़कों को भी भारी क्षति पहुंच रही है, जिससे आम जनता को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन सख्त निगरानी और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह के अवैध परिचालन को पूरी तरह रोका जा सके।
