प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
शराब के नशे में गाली-गलौज और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने शिवपुरी वार्ड 11 से एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पप्पू बैठा, पिता तीरथ रजक, निवासी दरभंगा के रूप में हुई है। वर्तमान में वह बहादुरगंज के शिवपुरी वार्ड 11 में किराये के मकान में रहकर पेंटर का कार्य करता है।
बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब का सेवन और बिक्री दोनों दंडनीय अपराध हैं। पुलिस इस कानून के तहत सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, आरोपी को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
