सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
स्थान: गोपालपुर चौक, बहादुरगंज (किशनगंज)
बहादुरगंज प्रखंड के मुख्य मार्ग पर स्थित गोपालपुर चौक के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब गिट्टी से लदा एक तेज़ रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार अचानक सड़क पर सामने आ गया, जिससे डंपर चालक ने ब्रेक लगाकर वाहन को मोड़ने की कोशिश की। इस दौरान वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त डंपर को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया।
वर्तमान में विद्युत विभाग की टीम क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत और बिजली बहाल करने के काम में जुटी हुई है। पुलिस ने डंपर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
