सारस न्यूज, बहादुरगंज।
नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर के मासिक बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट पर चर्चा हुई। आगामी वित्तीय वर्ष में नगर का अनुमानित आय 101 करोड़ 69 लाख रुपए(लगभग) एवं अनुमानित व्यय 96 करोड़ 25 लाख का उपबंध किया गया है। साथ ही बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नगर के अधीन सरकारी दुकानों का किराया 16 रुपए प्रति वर्ग फीट निर्धारित करने, स्ट्रीट लाइट एवं चाॅक की खरीदारी, शिवपुरी के समीप शवदाह गृह निर्माण, कब्रिस्तान घेराबंदी प्राथमिकता के आधार पर वार्डो में सड़क निर्माण कार्य, मिनी वाटर प्लांट का जल्द निर्माण, विभिन्न चौक चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान, वसीकुर रहमान, वसीम अंसारी, पार्षद अबु सलिम, मो मोहसिन, बन्टी सिन्हा, शितुल सिन्हा, राजू कुमार हरिजन, संजय भारती, आफताब आलम, बिरेंद्र ठाकुर, असरारुल हक, शहबाज अनवर, रफत नाज़, सुमित्रा देवी, प्रधान लेखापाल फुल कुमार, इश्तेहार आलम, जेई वसी रजा सहित अन्य उपस्थित थे।
