सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डूबाडांगी गावँ मे प्रेम प्रसंग मामले मे दो पक्ष के बिच हुए मारपीट मामले मे एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेज दिया है। जहां गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाबीर आलम पिता अब्दुल रहमान एवं वसी उर्फ़ असीम अख्तर पिता मतिउर रहमान दोनों साकिन डूबाडांगी निवासी के रुप मे हुई है।
बताते चले की दिनांक 05/03/2025 की सुबह डूबाडांगी गावँ के समीप आरोपीगण के द्वारा मास्टर तहफूज आलम पिता स्व अयूब अली एवं अब्दुर सकूर को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर देने की घटना घटित हुई थी। जहां दोनों घायलों को गंभीर अवस्था मे इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। वहीँ घायल मास्टर तहफूज आलम के भतीजे के द्वारा 11 लोगों के विरुद्ध बहादुरगंज थाना मे कांड संख्या 103/25 को दर्ज कराया गया था। जिसके तहत पुलिस थाना बहादुरगंज द्वारा कांड के नामजद दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जुटी हुई है।
