Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस द्वारा बहादुरगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर कुल 383.835 लीटर विदेशी शराब बरामद तथा 02 कारें जप्त की गईं।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच/चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बहादुरगंज थाना को गुप्त सूचना मिली कि ठाकुरगंज की ओर से शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए लाया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के साथ थानाध्यक्ष द्वारा एनएच 327ई मुख्य सड़क पर सूक्ष्मता से सभी प्रकार के वाहनों की जाँच की जा रही थी।

इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही दो चार पहिया वाहनों को रुकने का इशारा किया गया। परंतु उक्त दोनों चार पहिया वाहन पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगे। उन दोनों वाहनों का पीछा किया गया। पीछा करने के क्रम में लौचा हाट के पास दोनों वाहनों को नाका बंदी कर रोका गया। जहाँ वाहन होंडा, निबंधन संख्या WB06A-9612 एवं वाहन निबंधन संख्या WB02Y-7551 में कुल 383.835 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।

परंतु एक वाहन का चालक/सवार अज्ञात व्यक्ति वाहन को छोड़कर भागने लगा। उसका पीछा किया गया परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार होने में सफल रहा। इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत बहादुरगंज थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!