सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने से संबंधित जानकारी सभी बीएलओ को बीडीओ द्वारा दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विशेष रूप से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण पर कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। इसमें महिला मतदाताओं और 18 वर्ष की आयु 1 जनवरी 2025 को पूरी करने वाले युवाओं के नाम फार्म 6 भरकर जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम फार्म 7 भरकर हटाने का काम शामिल है। साथ ही बीएलओ ऐप के माध्यम से पूर्व में लंबित फॉर्मों का समय पर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।
अनुपस्थित, पलायन और मृत मतदाताओं का अभिलेख तैयार कर बीएलओ ऐप के माध्यम से प्रपत्र भरना एवं 18 से 19 वर्ष के बचे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने पर भी जोर दिया गया। बीडीओ अजय कुमार ने सभी बीएलओ को नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया और बताया कि 23 और 24 नवंबर को सभी बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में अंचलाधिकारी शशि कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार, शिक्षक संतोष कुमार शर्मा, और बीएलओ आसीम यजदानी, प्रजापति शरण सिन्हा, किरण कुमार, मंजर आलम सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे।