राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भारतीय जनता पार्टी मंडल पहाड़कट्टा कार्यसमिति की बैठक धीरज दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, जिला महामंत्री मनीष सिंह, और पूर्व जिला महामंत्री संजय उपाध्याय उपस्थित थे। बैठक के दौरान, विगत महीने में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही, जिले से प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल के मनोनयन पर शीर्ष एवं केंद्र नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए धीरज दास ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया और ‘वंदे मातरम’ गीत के साथ बैठक की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने हर घर तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, और लाभार्थी संपर्क योजना जैसी कई योजनाओं के सफलतापूर्वक संपन्न होने की बात कही। अंत में, सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
