राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिवगंज धाम सेवा समिति द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस वर्ष भी शिवगंज बालूबाड़ी में आयोजित हुआ, जिसमें समिति ने अपने गांव के अलावा आसपास के कई गांवों के जरूरतमंदों के बीच कुल 50 कंबल वितरित किए।
समिति के व्यवस्थापक का भावुक संबोधन
समिति के व्यवस्थापक कमलेश कुमार ने बताया कि हर साल इस प्रकार का आयोजन किया जाता है, ताकि सर्दी में गरीबों को राहत मिल सके। उन्होंने भावुक होते हुए अपने पिता श्री सखी लाल दास को याद किया, जो गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य थे और पिछले 40 वर्षों से गायत्री परिवार की सेवा करते हुए इस तरह के पुण्य कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि पिता के निधन के बाद यह काम अब मां के हाथों से कराया जा रहा है।
दान का महत्व और पुण्य की प्राप्ति
कमलेश कुमार ने दान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दान करने से न केवल मन की शांति मिलती है, बल्कि इससे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि दान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और ग्रहों के दोषों से मुक्ति मिलती है। वे यह भी मानते हैं कि दान करना किसी यज्ञ से कम नहीं होता, और इसे हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार निस्वार्थ भाव से करना चाहिए।
कंबल पाकर लोगों का आशीर्वाद
इस अवसर पर, कंबल प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों ने समिति को आशीर्वाद दिया और उनकी इस नेक पहल की सराहना की। कार्यक्रम में केशो देवी, लाल कुमार दास, राजू कुमार, दिलीप कुमार समेत कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।
इस तरह के दान और सेवा कार्यों ने एक बार फिर समाज में मानवता और सहयोग की भावना को प्रगाढ़ किया, जिससे न केवल जरूरतमंदों को राहत मिली, बल्कि समाज में परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना भी मजबूत हुई।
