राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय स्थित तेरापंथ भवन में शुक्रवार को रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रमेश चौधरी, रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत, सचिव मिक्की साहा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिविर में पहली बार रक्तदान करने पहुंचे युवाओं और महिलाओं का विशेष स्वागत किया गया। उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इस बार रक्तदान शिविर में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
गौरतलब है कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने स्वयं रक्तदान कर समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर से उन मरीजों को लाभ मिलेगा जिन्हें बार-बार रक्त की आवश्यकता होती है। वहीं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने युवाओं से आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की।
रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं और इस वर्ष महिलाओं की भागीदारी समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। सचिव मिक्की साहा ने जानकारी दी कि शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके पर प्रणव कुमार, विमल मित्तल, धनंजय जायसवाल, प्रवीर प्रसून, शंकर माहेश्वरी, मधु सोम, सुमित साहा, सौरभ कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
