राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बंगाल के पंजीपाड़ा स्थित 298 रेलवे गेट महानंदा पुल पर एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें 40 वर्षीय महिला संजीरा खातून, पत्नी लालू आलम, गंभीर रूप से घायल हो गईं। ट्रेन की चपेट में आने से उनके दोनों पैर कट गए। घायल महिला ने अपना पता उत्तर दिनाजपुर जिले के माधुरचांद बताया है।
घटना के बाद रेलवे पुलिस की तत्परता
हादसे की सूचना मिलने पर पंजीपाड़ा रेलवे पुलिस ने तुरंत किशनगंज रेलवे पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद किशनगंज रेलवे पुलिस ने महिला को रेलवे स्टेशन से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिजनों का अब तक कोई पता नहीं
घटना को तीन घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक महिला के परिजनों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। घायल महिला से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने गांव और पति का नाम बताया, लेकिन इससे अधिक जानकारी देने में असमर्थ रहीं। रेलवे पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर थाना पुलिस को सूचना देकर महिला के परिजनों को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
आत्महत्या की आशंका, लेकिन स्थिति संदिग्ध
घटनास्थल रेलवे गेट 298 पर तैनात सिपाही शेख राजा उल के अनुसार, जब ट्रेन आ रही थी और गेट बंद था, तब महिला ने पटरी पर लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, घायल महिला इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दे पा रही हैं, जिससे मामला संदिग्ध बना हुआ है।
जांच जारी
फिलहाल, रेलवे पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि यह हादसा था या आत्महत्या का प्रयास। महिला के परिजनों से संपर्क स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
