सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में होली पर्व, 2025 के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु ब्रीफिंग की गई। इस वर्ष होली दिनांक 14 एवं 15.03.2025 को मनाया जाने की सूचना है तथा दिनांक 13.03.2025 की रात्रि को होलिका दहन किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी पुलिस पदाधिकारी समय से पहले प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाए एवं प्रतिनियुक्ति स्थल के आसपास निगरानी करते रहें। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल का एवं ड्यूटी छोड़ने से पहले जीपीएस फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित की जाए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सघन पेट्रोलिंग ग्रस्त को तेज करना सुनिश्चित की जाए एवं सभी वरीय अधिकारी स्वयं फील्ड में उपस्थित रहेंगे। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, अन्य सार्वजनिक स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं ताकि सीसीटीवी के माध्यम से पूरे किशनगंज जिले की निगरानी रखा जा सके। होली एवं जुम्मे की नमाज दोनों एक ही दिन होने से जुम्मे की नमाज के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने नजदीकी मस्जिद के पास दो घण्टे पहले पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। सोशल मीडिया (फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि) पर अफवाह फैलाने वाले ग्रुप पर पैनी नजर रखे जा रही है। सभी मजिस्ट्रेट पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर फैले अफवाह की जानकारी तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को दें ताकि इसका खंडन किया सके। सभी पुलिस पदाधिकारी धर्मनिरपेक्ष भाव से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।
जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 218 स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारीयों की तैनाती की गई है। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से पहले पहुंचना सुनिश्चित किया जाए एवं संवेदनशील क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जाए किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक घटना ना हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी जगह शांति समिति की बैठक हो गई है। किसी भी प्रकार के डीजे का उपयोग प्रतिबंध रहेगा उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन के अवसर पर सभी अग्निशमन दस्तावाहन को दिनांक 13.03.2025 के पूर्वाह्न से दिनांक 16.03.2025 के अपराह्न तक अलर्ट पर रखा गया है। सिविल सर्जन किशनगंज को एंबुलेंस के साथ जीवन रक्षक दवा एवं चिकित्सक का QRT टीम तैयार कराए जाने का निदेश दिया गया ताकि किसी भी आपातकालीन मामले को निपटने में किसी भी प्रकार की कठिनाई और विलंब ना हो। किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा निरोधी दस्ता को अलर्ट पर रखा गया है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया जिसका दूरभाष नंबर 06456-225152 है।
बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, एसडीओ लतीफुर रहमान, जिला जन संपर्क पदाधिकारी – सह – विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह एवं मजिस्ट्रेट पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रखंड के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
